बिजली के तार चोर गिरोह का खुलासा
*दुर्गागंज पुलिस ने द्वारा उपयोग को पकड़ 6 बंडल तार बरामद*
भदोही।भदोही में दुर्गागंज पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। पुलिस ने वरुणा पुल के किनारे के पास से मानीडीह क्षेत्र गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 बंडल बिजली के तार और चोरी के इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी प्रमोद गौतम जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र के कारो बनकट गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी हरि पांडेय जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के जरौता लालिपुर गांव का निवासी है। यह कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के निर्देश पर की गई। क्षेत्राधिकारी भदोही अशोक मिश्रा और थाना अध्यक्ष दुर्गागंज लव सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ा। दुर्गागंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने अन्य जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। पुलिस गीरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है । पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए। अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





