उत्तर प्रदेश

इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत

*घर में पंखा बनाते समय हादसा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव*
भदोही। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के ग्राम समधा बनपुरवा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना 14 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 1:30 की है। मृतक की पहचान साधु यादव के रूप में हुई है । यह स्वर्गीय मिशन यादव के पुत्र थे। साधु अपने घर में पंखा बना रहे थे। इसी दौरान वह विद्युत करंट की चपेट में आ गए ।परिजन तुरंत उन्हें एंबुलेंस से सीएससी औराई ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर उप निरीक्षक प्रभुनाथ शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साधु यादव परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी कौशल्या के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं ।उनकी मौत से परिवार टूट गया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों के मुताबिक साधु सीधे स्वभाव के व्यक्ति थे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top