बिजली बिल भुगतान अब हुआ आसान
*सुरियावा में ओट्स सिस्टम से घर बैठे करें ऑनलाइन पेमेंट।*
भदोही । भदोही के सुरियावा विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। विभाग ने वन टाइम सेटेलमेंट सिस्टम की शुरुआत की है । इस सिस्टम के जरिए उपभोक्ता घर बैठे ही अपना बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। जूनियर इंजीनियर अभिषेक प्रजापति ने बताया कि ots सिस्टम से बिल भुगतान सुविधाजनक हो गया है। उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल जमा करने हेतु बिजली विभाग कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। वे कहीं से भी ऑनलाइन माध्यम से बिल का भुगतान कर सकते हैं। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से OTS सिस्टम का उपयोग करने की अपील की। यह सिस्टम न केवल समय की बचत करता है। बल्कि भुगतान प्रक्रिया को सुरक्षित भी बनाता है। उपभोक्ता 24 घंटे किसी भी समय अपना बिल जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रताप भार्गव मौजूद रहे ।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट





