उत्तर प्रदेश

निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध

*भदोही में एसई कार्यालय पर प्रदर्शन,कहा उपभोक्ताओं के हित में नहीं है निजीकरण।*
भदोही में पूर्वांचल दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता( एसई )कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर अभिषेक प्रजापति ने कहा कि विद्युत कर्मी लगातार निजीकरण का विरोध कर रहे हैं । फिर भी सरकार इस फैसले पर रोक नहीं लगा रही है। संगठन के मण्डल अध्यक्ष इंजीनियर कुँवर ज्योति प्रकाश ने कहा की निजीकरण न उपभोक्ताओं के हित में है। नाहीं कर्मचारियों के। उन्होंने मांग की कि सरकार इस फैसले को वापस ले। इससे कर्मचारी अपना विरोध खत्म कर काम पर लौट सकेंगे। सचिव मनोज कुमार ने चेतावनी दी की अगर सरकार निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती है। तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने सरकार से बिजली के निजीकरण निर्णय पर रोक लगाने की मांग की।साथ ही कहा कि विद्युत कर्मियों को नावश्यक रूप से आंदोलन करने के लिए विवश न किया जाए । प्रदर्शन में संघर्ष समिति के संयोजक तुषार राय, सत्य प्रकाश, शैलेंद्र मौर्य,प्रमोद चौहान, अरविंद प्रताप यादव, ब्रह्म दत्त पटेल, लवकेश सिंह ,मनोज कुमार ,इंदल मौर्य,रितेश अग्रहरि, सत्य प्रकाश यादव, विजय नारायण सिंह, दीपक पटेल और सागर श्रीवास्तव सहित और भी कर्मचारी मौजूद थे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top