पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर मिर्जापुर पहुंची साइकिल यात्रा
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को सुबह गोपीगंज से निकाली गई साइकिल यात्रा मे शामिल होकर डा.एस.एस.यादव व कालीन कारोबारी इमरोज अहमद ने स्वस्थ जीवन और स्वच्छ वातावरण का संदेश लेकर मीरजापुर पहुचे।डा.यादव ने लोगों को स्वस्थ रहने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दियाl कहा कि साइकिलिंग से हम अपने को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैंl
साइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर नगर व गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने का नारा दियाl
क्लब के अध्यक्ष अताऊल के नेतृत्व मे निकली गई यात्रा का शुभारंभ सी एच सी गोपीगंज से किया गयाlसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से किया गया। साइकिल यात्रा ककराही, गोपपुर,जगन्नाथपुर,डोमनपुर, नरउर होते हुए मिरजापुर पहुची।
कालीन व्यवसायी इमरोज अहमद ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की साइकिलिंग क्लब का काम सराहनीय है।कहा कि सभी को सुबह उठकर साइकिल चलाना योग व्यायाम करना चाहिएl साइकिल चलाने से एक ओर हम अपने स्वास्थ्य को अच्छा करते हैं तो दूसरी तरफ पर्यावरण को स्वच्छ रखने का काम करते हैंl
साइकिल यात्री मीरजापुर का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है सबको स्वस्थ्य बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।
साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, ज़ाकिर अली,जाहिद अली, इमरोज़ अहमद,मोहम्मद शहजाद, प्रवीण सिंह टंडन, महमूद आलम,कमलेश कश्यप, राजीव जायसवाल,अबरार हाशमी, मैनू अली,इमरान अली व अन्य शामिल रहे।





