उत्तर प्रदेश

गोपीगंज से निकाली गई पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

गोपीगंज से निकाली गई पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में रविवार को सुबह अताउल अंसारी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकाली गयी।
वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस.एस. यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा कालीदेवी, ककराही,गोपपुर, जगन्नाथपुर, डोमनपुर,नरउर, हनुमान नगर होते हुए ग्राम मेंड़रा मीरजापुर पहुंची।
जहा महगीपुर के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार अग्रहरी अपने समर्थकों के साथ सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया और कहा कि सुबह सुबह उठना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है, दवा से दूरी के लिए सुबह का उठना और योग व्यायाम करना बहुत जरुरी है और ये साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय है, इस तरह के कार्यक्रम मीरजापुर जनपद में भी होते रहने चाहिए, जिससे सभी को जागरूक किया जा सके । वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि आज के युवा में देर रात तक जागना और देर से उठने की आदत बन गई है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। सभी को ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर योग व्यायाम अवश्य करना चाहिए।
सभी ने मिलकर सचिवालय महगीपुर में 5 पौधे ( 2 शीशम, 1 नीम, 1 गुड़हल और 1 जामुन) लगाया और सभी को पौधा रोपण के फायदे बताये गए।

ग्राम प्रधान के साथ ही साथ साइकिल यात्री मेंड़रा,गोबरहा, चेतगंज का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए पंचायत भवन सचिवालय महगीपुर में इसका समापन किया।
साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, मुश्ताक अंसारी, प्रिया गुप्ता, रमेश रावत, राजदेव यादव, नितीश कुमार, मिश्रीलाल यादव, ओमकार यादव, रामनाथ यादव,सिद्धू पाल, भगवान पाल,अनिल बिन्द, महमूद आलम,राजीव जायसवाल,आजम अंसारी, प्रवीण सिंह टंडन, कमलेश कश्यप, महेंद्र यादव,मैनुद्दीन, रोहित सरोज, हरिहर सरोज, अंशुमन अग्रहरी, उज्जवल अग्रहरी समेत आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top