उत्तर प्रदेश

पर्यावरणीय प्रदूषण और जीवन पर इसका प्रभाव विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन

पर्यावरणीय प्रदूषण और जीवन पर इसका प्रभाव विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन

 

भदोही ज्ञानपुर के पुरातन छात्र परिषद् के अंतर्गत आज दिनाँक 7 मई 2025 को पर्यावर्णीय प्रदूषण और जीवन पर इसका प्रभाव विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप मे डा0 कमाल अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे। पुरातन छात्र परिषद के सदस्य के रूप में कार्यक्रम कासंचालन कर रहे डा0 मनोज कुमार विश्वकर्मा ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए बताया कि डा0 कमाल अहमद सिद्दीकी ने अपनी परास्नातक की डिग्री सन् 1981-84 के मध्य इसी महाविद्यालय से प्राप्त की । इसके पश्चात एक शिक्षक के रूप मे उन्होंने काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में अपनी सेवाएं दी। डा 0 सिद्दीकी ने अपने व्याख्यान में विभिन्न प्रकार के प्रदूषणो पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य को प्रभावित करत हैं, जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु दर और रुग्णता में वृद्धि होती है। अपर्याप्त अपशिष्ट प्रबंधन, गरीबी के उच्च स्तर और नई तकनीक को सीमित रूप से अपनाने वाले कम विकसित देशों से प्रदूषण जोखिम के बारे में जानकारी की कमी के कारण, प्रदूषकों और स्वास्थ्य प्रभावों के बीच संबंधों की अधिक जांच की जानी चाहिए। कई विकसित देशों में भी ऐसी ही स्थिति है, जहाँ समाधान तभी खोजे जाते हैं जब नुकसान पहले ही हो चुका होता है और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता कम हो जाती है। जोखिम के स्तरों को मापने में कठिनाइयों और व्यवस्थित निगरानी की कमी के कारण पर्यावरणीय विषाक्त पदार्थों और स्वास्थ्य के बीच संबंध को बेहतर ढंग से समझने की आवश्यकता है। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की को – आर्डिनेटर डा 0 रश्मि सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने पुरातन छात्रों के विषय ज्ञान का उपयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना है। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य वक्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डा0 गीता यादव द्वारा किया गया। डा 0रवि कुमार यादव, डा 0 शेफाली सिंह व डा 0 विपुल कुमार ने कार्यक्रम के सफल संचालन मे अपना योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top