शरीर के साथ पर्यावरण की भी देखभाल जरूरी – अताउल अंसारी
गोपीगंज —–
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी ने कहा कि शरीर के साथ-साथ पर्यावरण की भी देखभाल बहुत जरूरी है। आने वाले मानसून में सभी लोग पौधा रोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पौधा लगाएं। बाइक व कार का कम इस्तेमाल करें। छोटी दूरी के कार्य साइकिल से या पैदल करें इससे आपका काम भी होगा आपके शरीर का व्यायाम भी होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
बीरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया।
साइकिल यात्रा शहीद तिराहा, कांजी हाउस,आजाद नगर, झीलियापुल,गोपपुर,पर्वतपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए अमवा में इसका समापन किया ।
साइकिल यात्रा में प्रवीण सिंह, सरफराज अहमद,महमूद आलम,कमलेश कश्यप, राजीव जायसवाल,अबरार हाशमी, प्रमोद मौर्या, मैनू अली, कार्तिक सुनील,फैज आलम,सीताशरण गौतम,मोहम्मद इमरान,लक्ष्य सिंह आदि रहे।





