भदोही – प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शाहिद तौसीफ ने कहा कि प्रदेश का बुरा हाल है। सभी वर्ग के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इश्तियाक अंसारी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया
रविवार को नई बाज़ार के अशोक नगर मे अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला इकाई की बैठक को सम्बोधित करते हुए उक्त दोनो नेताओ ने यह बात कही जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल माबूद खान ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ होती है उनको सम्मान हमेशा मिलना चाहिए। अल्पसंख्यको को कांग्रेस से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्य बनाए जाये।
जिला उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने कहाकि जनता महगाई से परेशान है। महंगाई से राहत देने के बजाय नफ़रत को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव डाक्टर शहाबुद्दीन ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी व ऊर्जावान कार्यकर्ताओ को संगठन मे वरियता देना होगा ।
बैठक मे पहुंचने पर नेताओ को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया
बैठक की अध्यक्षता जिला चेयरमैन अब्दुल व संचालन मुशीर इक़बाल ने किया
इस मौके पर काग्रेस महासचिव स्वालेह अंसारी, सचिव आज़ाद हुसैन, पूर्व जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक अकबर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक इजहार अंसारी, जिला महासचिव अल्पसंख्यक असलम हाश्मी, अफरोज डायर, कफील अहमद, सीबू इरफान, पूर्व सभासद वाजिद अली, आफताब आलम, मोहिउद्दीन, शाहिद अली, अजदान, अजहाल,एहशान, मोहम्मद जलाल, इम्तियाज हाशमी, जीशान, नाजिश, सादिक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।





