उत्तर प्रदेश

नगर पालिका परिषद भदोही के अधिशाषी अधिकारी, विकास के नाम पर कर रहे है विनाश।

नगर पालिका परिषद भदोही के अधिशाषी अधिकारी, विकास के नाम पर कर रहे है विनाश।
*उन्होंने कहां की पूर्व की शिकायती पत्र को अनदेखा करके, लीपापोती कर आख्या प्रेषित किया।*
*मोहल्ले वासियों ने कर डाला मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत, कहा कि IGRS के शिकायत को बंद करने के लिए डाली पुरानी तस्वीर:*
*बारिश में हो गया पानी-पानी कजियाना वार्ड नंबर 25।*
भदोही। भदोही के नगर पालिका परिषद कजियाना वार्ड नंबर 25 के मोहल्ले वासियों द्वारा ई0ओ0 पर लगातार भ्रष्टाचारी के आरोप लगते रहे है। वार्ड 25 के समाजसेवी नन्ही खान ने बताया कि मोहल्ले में जब से निर्माण कार्य हो रहे है। आज तक उस निर्माण कार्य पर कोई मानक के अनुसार कोई कार्य नहीं हुआ है। जिसका खामियाजा बारिश में भुगतना पड़ेगा और उन्होंने कहा कि नगर पालिका के ई0ओ0 द्वारा विकास नहीं बल्कि विनाश कार्य कराया जा रहा है। पूर्व की शिकायती पत्र पर अनदेखा करके जल्दी जल्दी रातों में कार्य कराया और लीपा-पोती करके रिपोर्ट प्रेषित किया और शिकायत को बंद कर दिया गया। कज़ियाना मोहल्लेवासियों ने पुनः से IGRS पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र डालकर इस बार सूबे के मुख्यमंत्री से शिकायत की और कहा कि ई0ओ0 न0पा0प0 ने आख्या जब शासन को प्रेषित किया तो उसमें एक फोटो संलग्न किया है जो कि पुरानी फोटो है और कहा कि जो भी निर्माण कार्य अब तक हुआ है उसकी TAC जांच कराने पर सच क्या है मालूम चल जाएगा । और उन्होंने ने दिखाया कि कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि आज सुबह की बारिश ने कजियाना वार्ड नंबर 25 में इतना ज्यादा जलजमाव हो गया कि लोग उस पानी और गड्ढे में गिरते नजर आए,और अधूरे कार्य पूर्ण बताया गया था। उसकी पोल खुल गई। सिर्फ 20 से 30 मिनट की बारिश में कजियाना वार्ड में पानी ही पानी हो गया जो कि नगर पालिका भदोही के खोखले वादों की हकीकत दिखा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top