कालीन प्रदर्शनी से निर्यातकों में भारी उत्साह, सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी प्रदर्शनी
भदोही। उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही में 15 सितंबर से आयोजित होने वाले चार दिवसीय आकर्षक गलीचों की प्रदर्शनी में दुनिया के पांच दर्जन से अधिक देशों के आयातक व उनके प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों की भारी भरकम उपस्थित को लेकर निर्यातकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ( सीईपीसी) के वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य असलम महबूब ने बताया कि कालीनों के शहर भदोही की कारपेट सिटी में स्थित कालीन मेगामार्ट में आगामी 15 से 18 सितंबर के बीच कालीन की मेगा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में दुनिया के 50 से 60 देशों के लगभग 400 आयातकों व उनके प्रतिनिधियों के भाग लेने की प्रबल संभावनाएं है। कालीन प्रदर्शनी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए आयोजक सीईपीसी के सदस्य दिन-रात लगे हुए हैं। बताया जाता है कि भदोही के कालीन एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, ब्राज़ील, बुल्गारिया, कनाडा, चिली, चीन, कोलंबिया, उज़्बेकिस्तान, जापान, मलेशिया, मॉरीशस, मेक्सिको, नेपाल, रोमानिया, रूस, सऊदी अरब, सिंगापुर, थाईलैंड, तुर्की यूनाइटेड अरब अमीरात,व यूक्रेन सहित अन्य पश्चिमी देशों के विदेशी आयातकों के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
इन दिनों दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे टकराव के कारण हर वर्ष माह जनवरी में जर्मनी में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले डोमोटेक्स के रद्द होने से भदोही के कालीन मेगामार्ट में आयोजित प्रदर्शनी का महत्व वैसे भी बढ़ जाता है। माना जा रहा कि जो कारोबारी डोमोटेक्स को प्राथमिकता देते थे वे अब प्रदर्शनी में भाग लेकर उसकी भरपाई करेंगे। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए देश भर के ढाई से 300 कालीन उत्पादक आकर्षक व मखमली कालीनों के स्टॉल लगाकर विदेशी मेहमानों को आकर्षित करेंगे।





