भदोही।महाकुंभ मे अव्यवस्थाजन्य हादसे मे श्रंधालुओ के मरने पर भदोही शहर के कांग्रेसियो ने मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर कैंडिल जलाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक श्रंधालुओ के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रहकर प्रार्थना किया। और घायलो को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुशीर इक़बाल सहित मसूद आलम, अकबर अंसारी बद्री प्रसाद मौर्या,इज़हार अहमद, शमशीर आलम, मिथिलेश कुमार गौड, आजाद हुसैन, आफताब आलम, शमीम हाशमी, मोहम्मद जैद आलम, आईशा आफताब, मोहम्मद असलम शेख व अन्य मौजूद थे





