भदोही। दुर्गागंज के अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज भदोही मार्ग जो इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग 731 बी का कार्य तेजी से जारी है दुर्गागंज बाजार के तिराहे पर कुछ लोगों द्वारा सड़क की जद में आने वाले स्थान पर निर्माण को कायम रखा हुआ था बार-बार कहने के बावजूद भी समान को खाली नहीं कर रहे थे और न अति क्रमण को नहीं हटा रहे थे जिसकी वजह से बुधवार को भदोही उप जिलाधिकारी भान सिंह तहसीलदार संजय कुमार यादव की मौजूदगी में दो बुलडोजर लगाकर ध्वस्ती करण की कार्रवाई की गई इस दौरान बाजार में भारी भीड़ मौजूद रही एसडीएम भान सिंह ने कहा कि यह तोड़ने की कार्रवाई लीगल तरीके से यह एल ई पी की ड्राइंग के अनुसार किया जा रहा है सड़क के दोनों तरफ 9 मी लिया जा रहा है जबकि यहां पर 9 मीटर से कम ही लिया जा रहा है फिर भी यहां के लोगों द्वारा किया किया जा रहा थी जिसकी वजह से यह रास्ता अपनाना पड़ा इस मौके पर लेखपाल मूलचंद फकीर चंद शेष मणि आदि लोग मौजूद रहे।





