निष्पक्ष पत्रकारिता से ही होगा समाज का विकास —-अरुणेंद्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया 37 वी पुण्यतिथि
गोपीगंज नगर स्थित कार्यालय मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही की ओर से संस्था के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37वीं पूण्य तिथि मनाई गईl पड़ाव स्थित जिला कार्यालय पर बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाlजिला अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि ने कहा कि मौजूदा हालात में पत्रकारिता कठिन कार्य हो गया हैl संसाधन के अभाव मे दूर दराज से खबरों का संकलन करना कठिन कार्य हो गया हैl संस्थापक जी हमेशा कलम के सिपाहियों को चुनौती का डटकर सामना करने का सलाह देते रहेlअरूणेन्द्र चौबे ने कहा कि कलम के साथियों को हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए जिससे समाज का विकास हो सकेl इस दौरान जयप्रकाश माखन जायसवाल अमर बहादुर सिंह,धनंजय यादव,सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl इस मौके पर आजाद खा बापू,अमर बहादुर सिंह, राजकुमार त्रिपाठी,हृदय तोष उपाध्याय, धनंजय यादव,रामधनी यादव ,पिंटू जायसवाल ,सुशील कुमार श्रीवास्तव व अन्य शामिल रहेlकार्यक्रम का संचालन आशीष मोदनवाल ने किया।





