मनरेगा में फर्जी हाजरी पर लगेगी रोक
*श्रमिकों की फोटो की होगी विशेष निगरानी,नोडल अधिकारी करेंगे सत्यापन।*
भदोही। ज्ञानपुर विकास भवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में फर्जी हाजरी रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। मनरेगा के संयुक्त विकास आयुक्त भूपेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
नई व्यवस्था के तहत एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली श्रमिकों की फोटो की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिले के 20 से अधिक श्रमिकों वाली 25-30 परियोजनाओं की रोजाना निगरानी होगी। एक विशेष निगरानी रजिस्टर तैयार किया जाएगा इसमें प्रत्येक मजदूर का फोटो ,नाम,कार्यस्थल, उपस्थिति का समय दर्ज होगा। अपलोड की गई तस्वीरो का मस्टररोल से मिलान कर सत्यापन किया जाएगा।
जिला एपीओ को निगरानी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनकी अनुपस्थिति में डीसी मनरेगा द्वारा नामित अधिकारी यह जिम्मेदारी संभालेंगे ।हर 15 दिन में निगरानी रजिस्टर तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदित कराया जाएगा। इस नई व्यवस्था से एक ही फोटो को कई बार अपलोड करने या बिना काम के फोटो अपलोड करने जैसी धोखाधड़ी पर रोक लगेगी। इससे ग्राम पंचायतो की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।





