फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र से पुलिस भर्ती में धोखाधड़ी
*भदोही में 5 आरोपी गिरफ्तार एक फरार, सरकारी नौकरियों में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप* भदोही। भदोही पुलिस ने आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती 2023 में फर्जी स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी दिलाने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में की गई। प्रकरण की शुरुआत गोपीगंज के मूलापुर निवासी हर्ष यादव के आरक्षी पद के लिए जमा किए गए आश्रित प्रमाण पत्र के सत्यापन से हुई। स्वर्गीय दीनानाथ यादव के नाम से जारी यह प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मिर्जापुर के सुनील कुमार यादव, संजय दुबे ,श्रीधर अग्रवाल, लवकुश गुप्ता, और भदोही के हर्ष यादव शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह सरकारी नौकरी में फर्जी दस्तावेजों के जरिए अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य शिवम मिश्रा अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है इस मामले में अन्य सन्लिप्त लोगों की भी पहचान कर करवाई की जा रही है। थाना गोपीगंज में धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी में अजय विक्रम यादव, राजेश यादव, सतीश सिंह, रवि कुमार, वीरेंद्र गुप्ता और निखिल कुमार की टीम शामिल रही यह कार्रवाई सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है ।
भदोही से जैनुलबआब्दीन की रिपोर्ट





