उत्तर प्रदेश

गर्मी के मौसम में खेत में लगी फसल को आग से बचाव के लिए किसान अपनाये उपाय

गर्मी के मौसम में खेत में लगी फसल को आग से बचाव के लिए किसान अपनाये उपाय

अध्यक्ष,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी

 

भदोही।अध्यक्ष,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विशाल सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है एवं वर्तमान समय खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल लगभग पक कर तैयार होने पर गर्म वातावरण में किसी भी कारण यथा बिजली के तारों के आपसी रगड़ से उत्पन्न हुई चिंगारी, खेतों में लगे हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी अथवा धूम्रपान के कारण लगने वाली आग से विकराल रूप धारण कर लेती है, जिसके कारण व्यापक फसल क्षति एवं जनहानि की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं से बचने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किसानों को विभिन्न उपायों का पालन करने की सलाह दिया गया है जिसके तहत जहां खेतों में ट्रांसफार्मर लगे हुए है, उसके अगल-बगल लगभग 10 मीटर की लम्बाई चौड़ाई में सुरक्षा की दृष्टि से गेहूं की कटाई अन्य खेतों की अपेक्षा पहले कर लेनी चाहिए, जिससे विद्युत् स्पार्क होने पर खेत में आग नही फैल सकें तथा खेतों के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के जर्जर तारों के आपसी रगड़ से उत्पन्न होने वाली चिंगारी से बचाव के लिए बिजली विभाग के सम्बन्धित उपकेंद्र के अभियंता को समय से सूचित करते हुए तारों को कसने अथवा बदलने के लिए से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि काटे गये फसल के गट्ठर को एक साथ न रखते हुए अलग रखे, जिससे किसी भी तरह की आग लगने की घटना होने पर सम्पूर्ण फसल के जलने की संभावना कम होगी तथा फसल काटते समय साथ काम करने वाले श्रमिकों को धूम्रपान करने के लिए अनिवार्य रूप से मना किया जाय। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश खेतों में आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करने के साथ ही अपनी वास्तविक लोकेशन एवं आने वाले समीपवर्ती रास्ते के बारे में अवगत कराये जिससे सही स्थान पर अग्निशमन विभाग तत्काल पहुँच सकें।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा जारी

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top