भदोही सहित पूर्वांचल के लाखों किसानों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान से सब्जी किसानों की दिक्कतें काफी कम हुई हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आने वाले सप्ताह में मौसम शुष्क और साफ देखे जाने के आसार बने रहेंगे। साथ ही पछुआ हवाओं के लगातार बने रहने की संभावना है। तीन और चार मार्च के बीच पहाड़ी क्षेत्रों व पश्चिमी राज्यों में बारिश व बर्फबारी की स्थिति बनी है। जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में इस सप्ताह में दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा रात में 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। दोपहर में तेज हवा का प्रभाव भी देखे जाने की संभावना है।
हालांकि मौसम के वर्तमान मिजाज को देखते हुए अनुमान है कि मौसमी सब्जियां में कुछ रोगों का संक्रमण देखा जा सकता है इन परिस्थितियों में किसान थोड़ी सी सावधानी बरत कर उत्पादन को प्रभावित होने से बचा सकते हैं।
गोभी की फसल में पत्तों पर डाउनी मिलडायू रोग का प्रकोप देखा जा सकता है। इसके निवारण के लिए ग्रसित पौधों को खेत से हटा दें। रासायनिक नियंत्रण हेतु कॉपर ऑक्सिक्लोराइड की 400 ग्राम मात्रा 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। जबकि लहसुन की फसल में पीलापन या मुड़ने की समस्या दिखाई देने पर स्पायरो मेसीफेन की 200 मिली मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड़ में छिड़काव करें। वहीं बैगन की फसल में छेद होने की समस्या दिखाई देने पर संक्रमित फलों की कटाई कर उन्हें गड्ढे में दबा दें तथा रासायनिक नियंत्रण हेतु स्पाइनोसेड की 60 से 80 मिलीलीटर मात्रा को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर फूल आने से पहले प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें





