उत्तर प्रदेश

पिता के हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

भदोही जिले के चौरी क्षेत्र में शुक्रवार को पुत्र द्वारा लाठी का प्रहार कर पिता को मौत की नींद सुलाने वाले पुत्र को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले के चौरी थाना क्षेत्र के भदरमनपुर गांव निवासी अमृतलाल (45) पुत्र स्व0 जगरनाथ
का उनके पुत्र से गेहूं बेचने की बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था। इस दौरान पुत्र द्वारा पिता के सिर पर डंडा से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा चौरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में रविवार को गठित पुलिस टीम द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी लवकुश (20) पुत्र स्व0 अमृतलाल हरिजन, निवासी भदरमनपुर, थाना चौरी व जनपद भदोही को रेलवे स्टेशन परसीपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top