समाधान दिवस में पहुचे मंडला आयुक्त,कानूनगो व लेखपाल को लगाई फटकार
उपजिलाधिकारी को दी हिदायत निस्तारण मे न हो लापरवाही
आधा दर्जन मामलों को संज्ञान मे लेकर तत्काल टीम किया रवाना
गोपीगंज थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुचे मंडला आयुक्त ने लापरवाही पर कानूनगो और लेखपालों को जहा फटकार लगाया वही आधा दर्जन मामले संज्ञान मे लेते हुए टीम बनाकर समाधान के लिए रवाना किया।
शनिवार को विंध्याचल मंडला आयुक्त मुथू कुमार स्वामी कोतवाली पहुचे जहां फरियाद सुनकर सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राजस्व से जुड़े आधा दर्जन मामलों को लेकर सम्बंधित कानूनगो और लेखपालों की जमकर क्लास लेते हुए कार्य मे सुधार लाने और तत्काल टीम बनाकर मामलों का समाधान करने की सख्त हिदायत भी दी। कमिश्नर ने कहा ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े आते है और प्रयास रहता है कि मामलों का निस्तारण करा दिया जाए। पिछले एक वर्ष से जनपद में समाधान दिवस पर शिकायते कम भी हुई है। समाधान दिवश के बाद पुलिसकर्मियों और कानूनगो तथा लेखपालों के साथ अलग से बैठक करके सभी से राजस्व के मामलों में शीघ्र निवारण करवाने का निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी भान सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







