फायर ब्रिगेड के अधिकारियो ने दी आंग से बचाव की जानकारी
गोपीगंज के छतमी स्थित देलही पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अग्नि शमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने आग से बचाव की जानकारी दीl फायर अधिकारी सी एफ ओ विश्वनाथ बनर्जी व एल एफ एम दिवाकर मौर्य ने विद्यालय के बच्चों को आग से बचाव से अलग अलग उपाय बताएl
फायर अधिकारी ने कहा कि शासन प्रशासन के निर्देश पर विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैl अभियान के क्रम मे आज इस विद्यालय मे बच्चों को आग लगने के कारण व निवारण के संबंध मे बताया गयाl कहा कि आग लगी की घटना मे डरने के बजाय सतर्कता पूर्वक उस पर काबू करने का प्रयास करना चाहिएl इस दौरान प्राथमिक बचाव के लिए लगाए गए उपकरण के संचालन की जानकारी देते हुए बास व पाइप के सहारे स्ट्रेचर निर्माण व सिलेंडर की आग को बुझाने की जानकारी दीl बच्चों को समझाने के लिए स्ट्रेचर का का निर्माण कर व सिलेंडर मे आग लगा और उसे बुझा कर दिखायाl कहा कि सतर्कता से बड़ी घटना को रोका जा सकता हैl इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रद्धा जायसवाल, टुनटुन कुमार,उपेंद्र सोनकर ,अनिल कुमार, अभिषेक पाल,अनिल कुमार यादव व दीपचंद के साथ विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व छात्र छात्राए मौजूद रहीl





