भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट
शार्ट सर्किट से लगी आग मशीने जलकर हुई खाक.
भदोही। भदोही नगर रजपुरा के समीप रामलीला मैदान के परिसर मे शार्ट सर्किट से लगी आग जैसे ही आग ने काती को अपने सम्पर्क लिया अचानक भयंकर रूप लेते हुए सबसे पहले वहा काति का वेस्ट जलने लगा पास मे खड़ी मौजिक मे भी आग लग गयी वही लाखो कि मशीने जिससे इसका रॉ मैटेरियल बनता था वो भी जलकर खाक हो गया आग इतना भयंकर रूप लेते हुए जल रहा था के वहा मौजूद स्थानीय लोगो को भी जबतक कुछ समझ मे आता तबतक मौके पे फायर ब्रिगेड कि गाडी चौकी प्रभारी बृजेश राय व प्रभारी निरीक्षक श्री सच्चीदानन्द पान्डेय भी पुरी टीम के साथ मौके पे पहुंचकर बड़ी मेहनत के बाद आग पे काबू पाया गया परन्तु तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था आपको बता दे कि चार पार्टनर मोहम्मद रौशन, कमलेश श्रीवास्तव,शतीश कुमार व बाबू लाल यादव ने बताया के सारे लोग मिलकर काती के वेस्ट से रॉ मेटेरियल तैयार करते थे और अपना छोटा मोटा रोजगार चलाते थे ये सारे लोग किराये पे रहते थे अच्छी खबर ये है के किसी कर्मचारीयों को कोई नुकशान नही पहुचा परन्तु पचासो लाख का नुकशान हुआ है ।





