उत्तर प्रदेश

संदिग्धावस्था में वेस्टेज काती के गोदाम में लगी आग

संदिग्धावस्था में वेस्टेज काती के गोदाम में लगी आग

इस अगलगी के कारण 3.50 लाख रुपए के नुकसान का लगाया जा रहा है अनुमान

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के चकदीवानगान मोहल्ले (कोतवाली के पीछे) में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक वेस्टेज ऊलेन (काती) के गोदाम में आग लग गई। आस-पास के लोगों व फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक साढ़े तीन रुपए के काती के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
नगर के उक्त मोहल्ले के निवासी महफूज आलम पुत्र भुल्लन कालीन के निर्माण में प्रयुक्त होने के बाद बचने वाले वेस्टेज ऊलेन (काती) की खरीद व बिक्री करते हैं। इसके लिए उनके द्वारा उक्त स्थान पर गोदाम बनाया गया है। दोपहर के लगभग ढाई बजे किसी के द्वारा किसी महफूज को सूचना दी गई कि उनके गोदाम से आग की लपटे उठ रही है। जानकारी होते ही पीड़ित के घर के लोगों सहित आस-पास के लोग बाल्टी से आग पर पानी के बौछार मारते हुए काबू पाने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। ऐसे में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही कुछ देर बाद दमकल कर्मी वहां पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब-तब गोदाम का दरवाजा, शेड, काती तौल के लिए रखा मशीन सहित भारी मात्रा में काती जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित महफूज की मानें इस अगलगी के कारण साढ़े तीन लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। उन्होंने बताया कि गौदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में शार्ट सर्किट से आग लगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। कहीं न कहीं यह किसी शरारती तत्व का हाथ है। उन्होंने बताया कि कालीन निर्माण के बाद बचने वाले काती को खरीदते हैं। जिसमें से खराब के साथ ही अच्छा काती भी मिल जाता है। दोनों को अलग-अलग रेट में बेचते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top