दुर्गागंज थाने में पहला समाधान दिवस
*प्रभारी निरीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर, दिए निष्पक्ष जांच के निर्देश*
भदोही। भदोही के दुर्गागंज थाने में नए प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को पहले थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। प्रभारी निरीक्षक में सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित हलका इंचार्ज और राजस्व विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए । उन्होंने प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। श्री सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने हल्का लेखपाल और पुलिस कर्मियों को सभी मामले की जांच तत्परता से करने और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में वृद्ध जनों और महिलाओं की समस्याओं को विशेष प्रवर्तन कर दी गई। एक वृद्ध फरियादी परिषद यादव को सम्मान पूर्वक बैठाकर चाय पानी की व्यवस्था कराई गई। उनके मामले का शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। फरियादियों में प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली और संवेदनशील रवैया की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





