उत्तर प्रदेश

पांच दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम की हुई शुरुआत

दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम की हुई शुरुआत

भदोही।  काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में शनिवार को बी0एड0 चतुर्थ सेमेस्टर हेतु आयोजित पाँच दिवसीय स्काउट /गाइड कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़कर प्रतिभाग किया।
शनिवार को हैकिंग के माध्यम से सभी शिविरार्थी शिविर स्थल पहुंचे। जहां जाने के लिए उन्हें पहले से खोज के चिह्न लगे हुए थे। उनके माध्यम से उनको वहां पहुंचना था। शिविर स्थल पहुंचकर वहां टेंट लगाया गया, तत्पश्चात हर टोली द्वारा कुकिंग का कार्य भी संपन्न हुआ। महाविद्यालय परिवार के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास के प्रोफेसर बालकेश्वर और आर्य कन्या महिला पी0जी0 कॉलेज मिर्जापुर से आई विशिष्ट अतिथि डॉक्टर स्वांगी और विभाग के समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति में टेंट का निरीक्षण कार्य किया गया है। तत्पश्चात निरीक्षणकर्ता एवं विभाग के विभिन्न प्रवक्ताओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा। इसके बाद टोली के सभी सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया। इसके बाद विभिन्न टोलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
अंत में दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके माध्यम से सभी शिविरार्थियों को स्काउट बिरादरी में शामिल किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पहली टोली ने जल संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया, दूसरी टोली ने युवाओं में जोश भरने वाला वीर रस का गीत सुनाया, तीसरी टोली ने स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत किया और चतुर्थ टोली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ध्वज शिष्टाचार के बाद दीक्षा का कार्य प्रारम्भ हुआ जिसमें प्रशिक्षुओं द्वारा मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाई गई तत्पश्चात अपनी एक-एक कमजोरियों को दूर करने का संकल्प लिया तथा इसे अग्नि को समर्पित किया l महाविद्यालय के प्रोफेसर बालकेश्वर ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट/गाइड कार्यक्रम के द्वारा व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का कल्याण होता है । प्रत्येक व्यक्ति को सेवा की शुरुआत अपने घर, परिवार एवं समाज की सेवा से करनी चाहिए। डाॅ0स्वांगी ने कहा कि व्यक्ति, परिवार और समाज की सेवा के माध्यम से देश सेवा की जा सकती है।इस सम्पूर्ति के अवसर पर कमला आर्य कन्या पी0जी0 कॉलेज मिर्जापुर के शिक्षाशास्त्र विभाग की डॉ0 नेहा जायसवाल, डॉ0संगीता, राजकीय महाविद्यालय चुनार के डॉ0 देव कुमार और महाविद्यालय के डॉ0संतोष कुमार मिश्रा, डॉ0 विवेक वर्मा डॉ0 देवेश कुमार यादव,डॉ0 लोकपति त्रिपाठी, डॉ0मोनिका सरोज, डाॅ0 प्रतीक उपाध्याय, डॉ0नीलम ,डॉ0 लता ,डॉ0 जय सिंह यादव ,डॉ0 सुधीर कुमार रंजन, डॉ0 संतोष कुमार आर्य आदि मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top