उरई | कोटरा के जागेश्वर धाम में सलाघाट पर पिकनिक मनाने गए पांच युवक बेतवा में डूब गए. एनडीआरएफ और गोताखोरों ने नदी से तीन युवकों के शव निकाल लिए हैं. बाक़ी दो की तलाश की जा रही है.
बताते हैं कि नहाते हुए एक युवक का पैर पत्थर से फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया. उसे बचाने के लिए उसके चार दोस्त गए और वे भी नदी की धारा में फंस गए. गहराई में चले जाने के कारण वे डूब गए. उनकी गाड़ियां और जूते-चप्पल देखकर लोगों ने पुलिस को ख़बर दी.





