सीतामढ़ी.. क्षेत्र के सोनपुर में धनतुलसी जंगीगंज मार्ग पर दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल पुलिस ने डीघ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईरौना भेजा
सायं 4 बजे कटरा की तरफ से मोटरसाइकिल सवार संजय भारतीय संदीप भारतीय निवासी इटहरा की धनतुलसी की तरफ़ से आ रही मोटरसाइकिल जिस तीन लोग सवार थे धमेंद्र. संदीप. करिया बनवासी निवासी केवटाही की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांचों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं पांचों सड़क पर तड़प रहें थे मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने एंबुलेंस बुला कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ कोईरौना भेज परिजनों को भी सुचना भेजी जिसमें दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है





