यातायात नियमों के पालन से सड़क हादसों पर लगेगी रोकथाम
एनएचआई के कार्यालय पर सेफ्टी दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
रुट डायवर्सन व सांकेतक बोर्ड के विषय में दी गई जानकारी ,34 कर्मचारियों को मिला पुरस्कार
सुरियावां। दुर्गागंज थानाक्षेत्र के गौरा गांव में मंगलवार को एनएचआई कार्यालय पर सेफ्टी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष मनीष द्विवेदी ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। स्वास्तिक लॉजिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हाइवे निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को सेफ्टी बरतते हुए यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में हाइवे निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था ने यातायात नियमों का पालन करते हुए सेफ्टी के साथ काम करने वाले 34 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
मछलीशहर से भदोही तक 731बी निर्माणाधीन हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। दुर्गागंज थानाक्षेत्र के सुरियावां रोड पर स्थित निर्माणाधीन हाइवे के कार्यदाई संस्था स्वास्तिक लॉजिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पर मंगलवार को सेफ्टी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
थानाध्यक्ष मनीष द्विवेदी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से अपने जीवन को आसानी से जी सकते हैं। सरकार ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए तमाम नियमों को लागू किया है। पुलिस यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों का चालान इसलिए काटती है ताकि भविष्य में वह व्यक्ति यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आदित्य कुमार ने कहा कि हाइवे निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मचारी पूरी तरह से सेफ्टी नियमों का ख्याल रखें और साथ ही यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर रुट डायवर्सन है तो इंडिकेटर लगाना ना भूलें और अगर कहीं पर पुलिया का निर्माण हो रहा है तो ऐसे जगहों पर सांकेतक बोर्ड लगाएं। इस दौरान सेफ्टी के साथ काम करने वाले 34 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आदित्य कुमार, सेफ्टी आफिसर अरमान , लाइजनिंग मैनेजर अनिल राय, ओपी प्रसाद , संजीव कुमार मिश्रा, मार्कंडेय,अजीत कुमार, भास्कर आदि मौजूद रहे।





