खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी
*भदोही में 4 मेडिकल स्टोर से संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए,क्रय विक्रय पर रोक।*
भदोही। भदोही में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कावड़ यात्रा मार्ग पर मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। अभियान श्रद्धालुओं को जीवन रक्षक और आपातकालीन दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ नारकोटिक नकली, अधोमानक दवाओ की अवैध बिक्री रोकने के लिए चलाया गया। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र शुभकामना मेडिकल स्टोर, शुभम मेडिकल एजेंसी, राजकुमार मेडिकल का,राज फार्मा और चौरसिया मेडिकल का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही 4 औषधीय के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। इन औषधियो के क्रय विक्रय पर तत्काल रोक लगा दी गई है । निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया है। कि वह 7 दिनों के भीतर मांगे गए अभिलेख उपलब्ध कराएं ऐसा न करने पर उनके लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। लैब रिपोर्ट प्राप्त होने और विवेचना के बाद औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षण में सभी औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे दवाओ का क्रय विक्रय नियमानुसार पृथक रूप से संरक्षित करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि नारकोटिक दवाई केवल डॉक्टर के पर्ची के माध्यम से बेची जाए।बिना पर्ची के नारकोटिक दवा बेचने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अफ़रा तफरी के माहौल में कुछ औषधि प्रतिष्ठानों मे के मालिकों ने अपनी दुकान बंद कर दी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





