नारेपार-बारीपुर मार्ग की दुर्दशा
*कई वर्षों से टूटी सड़क से ग्रामीण परेशान,जिलाधिकारी से लगाई गुहार।*
भदोही। जनपद भदोही के डीघ ब्लॉक में नारेपार- बारीपुर मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। ब्राह्मण बस्ती से होकर गुजरने वाला यह मिट्टी का मार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। खराब रास्ते के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वर्तमान ग्राम प्रधान को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है। प्रधान ने खड़ंजा निर्माण का आश्वासन दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। पूर्व प्रधान ने रास्ते में ट्रैक्टर से मिट्टी डलवाने के सुझाव दिया था। उन्होंने जिओ ट्रैकिंग के बाद मिट्टी का भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन ना तो मिट्टी का भुगतान हुआ और नाहीं सड़क का निर्माण । स्थानीय निवासी महेश तिवारी ने जिलाधिकारी से मार्ग के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रधान बस आश्वासन दे रहे हैं। जमीन स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट





