संदिग्ध परिस्थितियों में वनवासी बस्ती जलकर खाक
भदोही। क्षेत्र के चकभूईधर गांव में शुक्रवार की रात 8 बनवासी लोगों का रियायशी मड़हा संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर राख हो गया । सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था । पीड़ितों ने कहा की रंजिश की वजह से मड़हा जलाया गया है ।मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार ने पीड़ितों को पंचायत भवन में रहने व खाने की व्यवस्था की । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्षेत्र के चकभुईधर गांव में पुलिस चौकी के पीछे तालाब की जमीन पर बनवासी बस्ती है । पीड़ितों के अनुसार बीती रात लगभग 12:00 बजे मड़हे में आग लग गई है ।किसी तरह परिजन बाहर निकल कर जान बचाई । सामान को भी बाहर निकालने का मौका नहीं मिला। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक काफी देर हो चुका हो चुका था व सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था ।पीड़ित द्वारा बताया गया कि रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों द्वारा मदहे में आग लगाया गया है। घटना में किसी को चोट नहीं पहुंचा है। खाने पीने का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार द्वारा जब तक पीड़ित लोगों का आवास नहीं बन जाता तब तक गांव के पंचायत भवन में रहने व खाने की व्यवस्था कराया गया । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।







