उत्तर प्रदेश

भदोही में हुआ जोरदार स्वागत पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी का

भदोही में हुआ जोरदार स्वागत पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी का

भदोही। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पसमांदा समाज के संस्थापक अनीस मंसूरी का भदोही जोरदार स्वागत हुआ है। पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी लखनऊ से भदोही एक शादी समारोह में शिरकत करने थे पहुंचे थे जहां समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव फखरे आलम (टोनी मंसूरी) के नेतृत्व में भदोही _ जौनपुर जनपद के बाडर के धोरहरा में पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी का स्वगात किया गया अनीस मंसूरी। के साथ पसमांदा मुस्लिम समाज के कार्यालय के सचिव मौलाना इलियास मंसूरी भी मौजूद थे जहां लोगों ने फूल माला पहनाकर पसमांदा मुस्लिम समाज के नेता का स्वागत किया है इस दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा कि पसमांदा समाज एकजुट हो बगैर एकजुट हुए बराबरी नहीं मिल सकती कहा कि पसमांदा समाज में आने वाली छोटी छोटी बिरादरिया आज भी अपने हक और अधिकार से वंचित है एकजुट होकर अपने हक और अधिकार को लेना होगा

स्वागत करने वालों में अमजद अंसारी आफताब मंसूरी निजाम मंसूरी अरशद मंसूरी शाहिद राईन इरफान शेख इस्लाम राईन रहीम मंसूरी सोनू मंसूरी अमन मंसूरी मोहम्मद अजमल अहसान राईन मुदस्सर फैज़ आलम शमीर खा मुजीब मुजाहिद अर्सलान अली हमजा शमीर खान

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top