सड़क हादसे बाइक व कार सवार सहित चार घायल
गोपीगंज कोतवाली के झिलिया पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग व मीरजापुर मार्ग पर गोपपुर के पास सोमवार की रात हुए हादसे मे बाइक व कार सवार सहित चार लोग घायल हो गएl घायलो का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिलियापुल के पास आगे जा रही बोलेरो मे कार भिड़ जाने से बलिया जनपद के नगरा गांव निवासी भीम चौहान 24 वर्ष तथा जितेंद्र चौहान 25 वर्ष घायल हो गएl कार से चार युवक बलिया से प्रयागराज एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही स्विफ्ट झिलियापुल के पास पहुंची अनियंत्रित होकर आगे जा रही बोलेरो में जा भिड़ी घटना मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।कार के आगे का हिस्सा जहा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।
दूसरी घटना मीरजापुर मार्ग पर गोपपुर मे हुई जहा सामने आ गए कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गएl घटना के बारे में बताया जाता है कि मीरजापुर जनपद के बिरोही गांव निवासी नारायण अग्रहरि 55 वर्ष व किशोरी लाल अग्रहरि 50 वर्ष बाइक से गोपीगंज एक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थेl गोपपुर के पास अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।





