डीजे से धक्का लगने से चार कांवरिया घायल
*भदोही में हुआ हादसा दो की हड्डी टूटी, दो कोई मामूली चोटे मुकदमा दर्ज।*
भदोही औराई थाना क्षेत्र में महाराजगंज पेट्रोल पंप के पास एक डीजे वाहन की टक्कर से चार कांवरिया घायल हो गए। घायलों में जौनपुर जिले के निवासी अजीत कुमार राजभर (24) राजेश कुमार (23) विशाल (21) और धीरज कुमार (20) शामिल है। घटना उस समय हुई जब कावड़िया प्रयागराज से जल लेकर वाराणसी के बाबा विश्वनाथ धाम जा रहे थे । तेज रफ्तार डीजे वाहन की टक्कर से अजीत कुमार राजभर का पैर टूट गया। राजेश कुमार के हाथ में चोट आईं । जबकि विशाल का पैर फ्रैक्चर हो गया। डॉक्टर एस के पांडेय के अनुसार अजीत के पैर पर वाहन का पहिया चढ़ने से हड्डी टूट गई। विशाल के पैर में भी फ्रैक्चर के कारण सूजन आ गई है ।गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल भदोही रेफर कर दिया गया है । राजेश और धीरज के मामूली चोटें आई है। और उनका इलाज औराई ट्रामा सेंटर में चल रहा है। कोतवाल रामसरिख गौतम ने बताया ।कि पुलिस ने डीजे वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि कांवरियो की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





