भदोही जिले की कोइरौना पुलिस टीम को मंगलवार की रात्रि में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में ईनामी अभियुक्त सहित चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने की बड़ी कामयाबी हाथ लगी। इस दौरान पुलिस की गोली से गैंग सरगना घायल हो गया।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को रमाशंकर तिवारी, निवासी वजापट्टी, थाना कोइरौना, जनपद भदोही द्वारा कोईरौना थाने पर सूचना दी गई कि उसके वजापट्टी स्थित निर्माणाधीन मकान में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी।
कोइरौना पुलिस टीम मंगलवार की रात में कालिंजरा नहर पुलिया के पास संंदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान चार संदिग्ध लोग मार्ग से गुजर रहे थे जब पुलिस ने उन्हें रूकने का संकेत दिया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो एक बदमाश के बाएं पैर में लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चारों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर देसी तमंचा मय जिंदा कारतूस, कंप्यूटर सीपीयू व भारी मात्रा में चोरी का बरामद किया गया। गिरफ्तार चोरों में 25 हजार का इनामी बदमाश व गैंग सरगना महेंद्र बिंद (45) पुत्र नोखेलाल भी शामिल है जिसपर भदोही सहित आसपास के विभिन्न जनपदों में लगभग ढाई दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस की गोली से घायल उक्त बदमाश कोइरौना थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। अन्य बदमाशों की पहचान शिवफल (27) पुत्र जोखई बिंद, गौरीशंकर (24) पुत्र राजमणि बिंद व अजय (25) पुत्र अशोक गौतम के रूप में की गई





