भदोही में बर्तन साफ करने के बहाने बुजुर्ग से ठगी
*ज्ञानपुर में सोने चांदी को लेकर दो ठग फरार।*
भदोही।भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक बुजुर्ग के साथ ठगी की वारदात सामने आई। बालीपुर गांव निवासी रामसजीवन दुबे के घर सुबह 10:10 एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा उसने खुद को गहने और बर्तन साफ करने वाला बताया। आरोपी ने पहले पूजा के बर्तन पाउडर से साफ कर बुजुर्ग का विश्वास जीता। इसी दौरान उसका एक और साथी वहां आ गया दोनों ने मिलकर सफाई के बहाने चैन, अंगूठी, कान के झुमके, और पायल मांगे। मौका देखकर दोनों गहने लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब राम सजीवन को ठगी का पता चला तो उन्होंने तुरंत ज्ञानपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंचे ।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगो की पहचान कर रही है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट







