आरएसएस के शिविर में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
भदोही। क्षेत्र के पल्हैयाँ गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा एन एम ओ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाई भी दी गई ।
क्षेत्र के पल्हैयाँ गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा एनएमओ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आयोजन में सुबह 10 बजे से ही ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचने लगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाहक गौरव पाठक ने बताया कि शिविर में कुल 293 लोगों की जांच कर कर आवश्यक दवा दी गई। चिकित्सको द्वारा बताया गया कि नियमित योगा व्यायाम व टहलने के साथ खान पान साफ सफाई से हम काफी हद तक स्वस्थ रह सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख कुशल खण्ड कार्यवाहक गौरव दिलीप यादव अतुल संतोष आदि लोग थे





