उत्तर प्रदेश

रोजा इफ्तार पार्टी मे दिखी गंगा जमुनी तहजीब,हर वर्ग की रही भागीदारी

रोजा इफ्तार पार्टी मे दिखी गंगा जमुनी तहजीब,हर वर्ग की रही भागीदारी

एक साथ किया इफ्तार अदा की गई नमाज, मागी गई अमन चैन की दुआ

गोपीगंज नगर मे ज्ञानपुर रोड स्थित अमानत पैलेस मे सोमवार को सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष माबूद खान की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे शरीक हुए लोगों ने एक साथ इफ्तार कर अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगीl
इफ्तार पार्टी मे नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी धर्म के लोग शरीर को हुए लोगों ने देश में अमन-चैन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी।गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताते हुए लोगों ने कहा कि इससे जहा आपसी भाईचारा कायम होता है वही सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान के साथ बड़ी तादाद में हिन्दू भाइयों ने भी शिरकत की।पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाना चाहिए, इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है।
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजन दुबे व सुरेश उपाध्याय ने आयोजन की सराहना की,कहा कि ऐसे आयोजन देश के सर्वधर्म सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश चंद पाठक,अशोक कुमार वर्मा, सुरेश उपाध्याय,हरीश चंद्र दुबे, संतोष सिंह,हाजी मोहम्मद हलीम, जान मोहम्मद गुलजारीलाल,रईस खान,सरवर खान, दिनेश अग्रहरि आदि लोग शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top