उत्तर प्रदेश

कोइरौना में गंगा का जलस्तर 8 सेंटीमीटर बढ़ा

कोइरौना में गंगा का जलस्तर 8 सेंटीमीटर बढ़ा
*घाट डूबे नाव सेवा बंद,चेतावनी स्तर से अभी 3.55 मीटर नीचे।*
भदोही।भदोही के कोइरौना में गंगा जलस्तर लगातार चढ़ रहा है।बुधवार सुबह 6 बजे सीतामढ़ी गेज स्टेशन पर गंगा 76.65 मीटर दर्ज की गई।जो मंगलवार को शाम 6 बजे के मुकाबले 8 सेंटीमीटर अधिक है। बीते 12 घंटे में जलस्तर औसतन 0.66 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ा है।हालांकि पहले यह दर 3 सेमी प्रति घंटा तक जा पहुंची थी। स्थानीय वर्षा भूमिका सीमित है।लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण गंगा में उफान देखा जा रहा है। इसी का असर अब भदोही में दिखने लगा है। सेमराधनाथ, बेरवा,बारीपुर,और कलिंजरा,घाटों के सभी सीढ़ियां जलमग्न हो गई है।और गंगा का पानी अब घाटों के ऊपर चढ़ने लगा है। बढ़ते बहाव को देखते हुए।लोक निर्माण विभाग ने सभी घाटों से नाव संचालन बंद कर दिया है। इससे पहले पीपा पुल पहले ही बंद हो चुका था । नावे एक मात्रा ही सहारा थी लेकिन अब वह भी रोक दी गई है। गौरतलब है कि सीतामढ़ी में गंगा का चेतावनी बिंदु 80.2 मीटर और खतरे का निशान 81.2 मीटर तय है। मौजूदा जलस्तर चेतावनी बिंदु से 3.55 मीटर और खतरे के निशान से 4.55 मीटर नीचे है। लेकिन गंगा की रफ्तार और पहाड़ी क्षेत्रों की बारिश को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्कता में जुटा है।

भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top