मतदान पार्टियों की रवानगी केन्द्र पर व्यवस्था व रवानगी प्रक्रिया का मा0 सामान्य प्रेक्षक, एडीजीपी वाराणसी जोन, डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
सुव्यवस्थित व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान पार्टियों की रवानगी प्रक्रिया
भदोही 24 मई, 2024ः- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी, सुरक्षित मतदान, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन के अन्तर्गत सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम, रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह व प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की मौजूदगी में कलेक्टेªट परिसर में स्थापित तीनों विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कवरेज के साथ सील खोलकर सुरक्षित रखें ईवीएम का अवलोकन कराया गया। सभी ने संतुष्ट व सहमति के बाद हस्ताक्षर किया।
सामान्य प्रेक्षक बी जांन त्लंगतिनखुम, एडीजीपी वाराणसी जोन, रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा प्रातः काल से ही कलेक्टेªट स्थिति रवानगी स्थल पर मतदान पार्टियों द्वारा लिये जा रहे निर्वाचन सामग्री व अन्य कार्यो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन किया। इस बार कलेक्टेªट में तीनों विधानसभाओं के लिए सुव्यवस्थित व तार्किक तरीके से फ्लैक्स के माध्यम से टेबल वार सूचनाएं अंकित की गयी है। जिससे सहजता व सुगमता के साथ मतदान पार्टियों ने निर्वाचन से सम्बन्धित सामग्रियों को प्राप्त किया। तीनों विधान सभाओं में आवश्यक निर्वाचन सामग्री जैसे-ईवीएम, वीवीपैट, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, व अन्य सामग्रियों को प्राप्त कर रवाना होनी वाली शुरूवाती मतदान पार्टियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी मतदान पार्टियों ने टीम भावना के साथ आरक्षित वाहनों के द्वारा अपने-अपने बूथों की तरफ रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि रवानगी स्थल पर मतदान पार्टियों की रवानगी व्यवस्था व सुव्यवस्थित व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान कर्मियों अपना ड्यूटी पत्र प्राप्त करते हुए बूथवार सामग्री प्राप्त किया। मतदान कार्मियों के सुविधाओं के लिए शीतल पेयजल, कन्टीन व्यवस्था, शौचालय, पुलिस सहायकता केन्द्र, मेडिकल कैम्प आदि स्टॉल लगाये गये थे। रवानगी सेन्टर पर वाहन यार्ड में वाहने सुव्यवस्थित ढंग से खड़ी थी।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।





