उत्तर प्रदेश

घर-घर अभियान चलाएगी पार्टी, बंद होने वाले प्राथमिक स्कूल का करेगी दौरा

आप की जिला कमेटी की समीक्षा बैठक
घर-घर अभियान चलाएगी पार्टी, बंद होने वाले प्राथमिक स्कूल का करेगी दौरा
भदोही। भदोही में आम आदमी पार्टी की जिला कमेटी की समीक्षा बैठक 13 जुलाई को अबुआ औराई स्थित सुरेश यादव के प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह और सह प्रभारी आर्यन मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने की जिला महासचिव पंकज कुमार एडवोकेट ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि पार्टी घर-घर अभियान चलाएगी । साथ ही विधानसभा ,ब्लाक और ग्राम सभा कमेटियों के गठन को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक के बाद नेताओं ने बंद होने वाले अकेला प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया । वहां ग्रामीणों और बच्चों ने स्कूल को बंद न करने की मांग की । उन्होंने कहा कि उन्हें मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए। जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कराई । और उन्हें संगठन से जुड़ने का आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर आर्यन मौर्य, पंकज कुमार एडवोकेट, अखिलेश सरोज, सुरेश यादव, रघुवर दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top