ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से बालिका की मौत
भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे के अहिमनपुर हॉल्ट के पर बुधवार की तड़के डेमो ट्रेन से उतरते समय फिसलकर ट्रेन के नीचे आ जाने से बालिका की मौत हो गई।
जीआरपी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलखंड पर
नगर पंचायत खमरिया के उत्तरी सीमा से 1 किलोमीटर की दूरी पर अहिमनपुर हॉल्ट पर डेमो ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर पैर फीसलने से लड़की ट्रेन के नीचे आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि खमरिया वार्ड नंबर 8 निवासी चंद्र प्रकाश मौर्य की 20 वर्षीय पुत्री नम्रता मौर्य ट्रेन की गति धीमी होने पर उतरने लगी। इस दौरान संतुलित होकर उसका पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गई। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की नहीं भेज दिया।





