उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी क्षेत्र में सोमवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लठिया गांव में कक्षा 11वीं की छात्रा की मौत हो गई। मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई मामले की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी रमेश यादव की पुत्री किरन (18) थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। हमेशा की तरह बीती रात अपने कमरे में खा पीकर सो गई। सुबह परिजनों द्वारा जगाने का प्रयास किया गया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर से कोई हरकत न होने पर दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। परिजनों द्वारा उसे भदोही के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार किशोरी की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई मामले की जांच चल रही है





