प्रेमी युगल का हाई प्रोफाइल ड्रामा,चलती स्कूटी पर प्रेमी की पिटाई करती दिखी प्रेमिका
बस में हुई थी पहली मुलाकात, उसके बाद प्रेम चढ़ा परवान
मामला पहुंचा कोतवाली, पुलिस कर रही है मामले की जांच
गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड पर उस समय प्रेमी प्रेमिका का हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला जब स्कूटी पर बैठकर साथ जा रही प्रेमिका प्रेमी की पिटाई करती दिखाई दी,जिसे देख तमाशबीनो की भीड़ जुट गई।इस बीच मौके पर पी आर बी पुलिस पहुची तो मामला थाने पहुच गया है जहां पुलिस मामले की पड़ताल कर रही हैl
मामला है थाना क्षेत्र के एक गांव के दलित युवक और प्रयागराज जनपद के जंघई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का जिनकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व बस में सफर के दौरान हुई थीlएक दूसरे का मोबाइल नम्बर लेकर बातों का सिलसिला शुरू हुआ और प्रेम परवान चढ़ा दोनो एक दूसरे से मुलाकात कभी किसी होटल,तो कभी किसी दूसरे शहर मे स्थान बदल बदल कर मिलते और साथ रहते रहे।बुधवार को अचानक प्रेमिका गोपीगंज पहुची जहां प्रेमी के साथ स्कूटी पर बैठकर ज्ञानपुर रोड पर पहुची इस दौरान स्कूटी चला रहे प्रेमी को पीछे से पिटाई करने लगी तो युवक ने स्कूटी रोक दियाl मौके पर मामले को देख रहे तमाशाइयों की भीड़ जुट गई इसी बीच प्रेमिका फोन कर पीआरबी पुलिस को बुला लिया।पुलिस प्रेमी युगल को प्रभारी निरीक्षक के सामने ले गई,जहां दोनों की बात सुनने के उपरांत मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।





