उत्तर प्रदेश

सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न योजनाओं के तहत कन्याओं को किया गया सम्मानित

सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न योजनाओं के तहत कन्याओं को किया गया सम्मानित

भदोही। प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कन्या पूजन, कन्या जन्मोत्सव, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, निराश्रित महिला पेंशन कन्या मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित।

निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रि-दिवसीय मेला/प्रदर्शनीय कार्यक्रम विभूति नारायण इण्टर कालेज, ज्ञानपुर में श्री अरविन्द कुमार शर्मा माननीय मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उ0प्र0 ने शुभारंभ कर कन्या जन्मोत्सव व पूजन कार्यक्रम में योजनाओं की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकरी द्वारा 51 बालिकाओं का कन्या पूजन, 21 बालिकाओं का जन्मोत्सव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्रम में महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 कन्याओं को तिलक पूजन करते हुए, टिफिन बॉक्स, टोपी, टी शर्ट, चुनरी ,फल, मिठाई, पेन, भोजन प्रसाद इत्यादि भेंट किया गया। 21 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते हुए केक काटकर उन्हें बेबी किट व पोषण पोटली भेट किया गया।
मा0 मंत्री, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से संकट ग्रस्त बच्चों को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अन्तर्गत आने वाले कक्षा-9 से 12 तक के 20 बच्चों को लैपटॉप वितरण कर प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड व सामान्य), पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेन्टर एवं 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन का प्रचार-प्रसार एवं पात्र लाभार्थियों का योजना का आवेदन कराया गया एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 चाईल्ड लाईन, 1098 वीमेन पॉवर लाईन, 181 महिला हेल्पलाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेस सेवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना के 31261, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 16882, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के 199, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के 1141 एवं स्पॉनसरशिप योजना के 498 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
कार्यक्रम में श्री अरविन्द कुमार शर्मा जी माननीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी दीपक मिश्रा, विधायक औराई दिनानाथ भाष्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं कार्मिक तथा काफी संख्या मंे लाभार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top