गोपीगंज मे दस मार्च को होगी पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलो की बैठक
सर्व समाज जनहित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय घूरीपुर गोपीगंज मे प्रदेश के पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीति दलों की बैठक 10 मार्च रविवार को होगीlयह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष सिंटू शुक्ला ने दीl
बताया कि 10 मार्च को दिन में एक बजे से होने वाली बैठक में अमान्यता प्राप्त दलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियो को आमंत्रित किया गया है l बैठक मे आगामी लोकसभा चुनाव एक जुट होकर लड़ने व अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगीl बैठक में आम सहमति से एक तीसरे मोर्चा को मूत्र रुप देने पर बिचार विमर्श किया जाएगाl अमान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष समय से उपस्थिति सुनिश्चित कर बैठक को सफल बनाएl





