उत्तर प्रदेश

जयदीप हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का हुआ भव्य उदघाटन

जयदीप हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का हुआ भव्य उदघाटन

 

भदोही। जनपद के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र मे एक नया अध्याय जुड़ गया है। शनिवार को रामरायपुर स्थित जयदीप हास्पिटल के नवनिर्मित भव्य भवन का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के बीच गरिमामयी वातावरण मे प्रकाण्ड विद्वान ब्राह्मण के मंत्रोच्चार से सम्पन्न हुआ। उदघाटन पूर्ण रूप से सनातन धर्म के विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने कहा कि 100 सैया युक्त जयदीप सुपर मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल अपने आप मे जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात साबित होगा। जयदीप हॉस्पिटल का उदघाटन डॉ वी के दुबे के पिता श्री रामसूरत दुबे व माता श्रीमती तारा देवी के कर कमलो द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह मे पूर्वांचल की जानी मानी हस्तियो, चिकित्सा जगत के विशिष्ट जनों और गणमान्य लोगो की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। उदघाटन के उपरान्त अतिथियो ने अस्पताल परिसर का अवलोकन किया और उपलब्ध चिकित्सकीय संसाधनों की सराहना की।
सुविधाओं की समृद्धि और आधुनिकता का संगम जयदीप हॉस्पिटल के निदेशक भदोही के सुप्रसिद्ध लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ वी के दुबे ने बताया कि जयदीप हॉस्पिटल का उद्देश्य जनपद वाशियो को प्रदेश स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। उन्होने बताया कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि एक ही छत के निचे सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएं। जिससे मरिजों को अन्यत्र ना जाना पड़े। अस्पताल मे सौ बेड की सुविधा के साथ साथ बीस बेड का उच्च स्तरीय आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) भी तैयार किया गया है।
विभिन्न विभागो के विशेषज्ञ अनुभवी डॉक्टरों की टीम यहां 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। हास्पिटल के प्रबंधक राम सुरत दुबे ने बताया कि जयदीप हॉस्पिटल न केवल स्थानीय लोगो के लिए बल्की आसपास के जनपदो के लिए भी राहत का केंद्र बनेगा। आए हुए अतिथियों ने इसे भदोही के लिए उपलब्धि बताया बड़ी संख्या मे बधाई देने वालो का ताता लगा रहा। डॉ दुबे ने सभी लोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top