11 माह जेल से छूटने पर सुरियावा नगर में विधायक जाहिद बेग का भव्य स्वागत
अटल जी के मूर्ति पर विधायक ने माल्यार्पण किया
सुरियावां।। 11मांह बाद जेल से रिहा होने पर शनिवार को भदोही विधायक जाहिद बेग का सुरियावा नगर के अटल चौराहे पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
विधायक नैनी जेल से छूटने के बाद जैसे ही सुरियांवा नगर में प्रवेश किया पहले से ही मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ता फूल माला पहनाकर व मुंह मीठा कियागया। कार्यकर्ताओं ने जाहिद बाग जिंदाबाद समाज वादी पार्टी जिंदाबाद आदि नारा लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया । विधायक ने सर्वप्रथम अटल चौराहे पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया। विधायक ने कहा कि मुझे फर्जी मुकदमे में फसाया गया न्यायालय पर मुझे भरोसा था न्याय मिला। विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप लोगों के बीच आ गया हूं रुके हुए विकास कार्य कराएंगे। सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे फर्जी मुकदमे में फंसा कर छबि धूमिल किया गया देर है अंधेर नहीं है। पूर्व नगर अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता छुट्टन हाशमी, फारुख अंसारी, लक्ष्मीकांत जायसवाल, माशुक अली रमापति यादव, राम आसरे यादव,सुमन यादव, इसराइल अंसारी, जटाशंकर मौर्य, सभासद शकील सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।





