उत्तर प्रदेश

गूंजा नारा स्वच्छ रहेगा पर्यावरण,तभी स्वस्थ्य रहेगा जीवन

गूंजा नारा स्वच्छ रहेगा पर्यावरण,तभी स्वस्थ्य रहेगा जीवन

साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए सबसे बेहतरीन व्यायाम

भदोही। साइकिलिंग क्लब भदोही की ओर से रविवार को निकाली गई तिरंगा साइकिल यात्रा मे शामिल लोगों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने व स्वस्थ रहने का संदेश दियाlसाइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण की स्वच्छता के महत्व से परिचित करायाl कहा कि जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी स्वस्थ जीवन संभव हैlसाइकिलिंग को बेहतर व्यायाम बताया गयाlराष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से निकाली गई साइकिल यात्रा को क्लब के अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके पश्चात साइकिल यात्रा फूलबाग,मेवड़ापुर,टीकापुर मे बाबा रघुनाथ की कुटिया पर पहुची पहुंची जहा जोहरपुर के प्रधान प्रतिनिधि ने सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया।साइकिलिंग क्लब की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधा रोपण जरुरी है, उसी तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग जरुरी है,कहा कि साइकिल चलाना एक बेहतरीन योग है,आस पास के काम साइकिल से या पैदल करना चाहिए।
साइकिल यात्रा मे शामिल लोग कांजी हाउस,ननवगपुर, जखांव,नवलपुर,लालापुर आस पास गांव का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा,तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा,भारत माता की जय,वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए चल रहे थे।
साइकिल यात्रा में राम बाबू, मंजेश,नितेश,अनिल बिंद, सरफराज अहमद, प्रवीण टंडन, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, प्रमोद मौर्य, राजीव जायसवाल, फैज आलम, महेंद्र यादव, अमन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, अबरार हाशमी, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह,अबू दर्दा अंसारी, अबु हुरैरा अंसारी, पंकज, गप्पू समेत आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top