युवा समाजसेवी की मेहनत सफल, जर्जर नहर पुल का निर्माण शुरू
भदोही। युवा समाजसेवी राहुल सिंह की मेहनत सफल होते ही विभाग ने औराई क्षेत्र के उगापुर स्थित जर्जर नहर पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पैदल, साइकिल, बाइक, चार पहिया वाहन सवारों को आवागमन के समय जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। युवा समाजसेवी राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक शिकायत दर्ज कराया था कि तीन दशक पूर्व से नहर विभाग जनपद समेत चार अन्य पड़ोसी जनपदों के किसानों की सिंचाई व्यवस्था निर्धारित किया जाता है। मुख्य नहर के शाखा नहर, राजवाहा व माइनरों का सीधा लगाव मुख्य नहर जोड़ा है लेकिन तीन दशक पूर्व बने पुल-पुलिया वर्तमान परिवेश में समयसीमा समाप्त कर आवागमन में जोखिम ले रहे हैं। उगापुर में जर्जर नहर पुल विभागीय अनदेखी जीवंत नज़ीर देने में कोई कसर रखा था। शिकायत के बाद विभाग ने नये पुल निर्माण को प्राथमिकता देना बड़ी उपलब्धि है।